पांवटा साहिब: माजरा क्षेत्र के समीप स्थित गुर्जरों के डेरे में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरा आशियाना जलकर राख हो गया। इस भयावह आग में दो बकरी के बच्चे जिंदा जल गए और एक मोटरसाइकिल भी पूरी तरह राख हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन आग की लपटों के सामने ग्रामीणों की कोशिशें नाकाम रहीं।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक गुर्जरों का सारा सामान जल चुका था। प्रभावित परिवारों ने बताया कि उनके पास अब रहने के लिए भी कोई जगह नहीं बची है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र राहत और मुआवजा देने की मांग की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि उन्हें सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशासन का कहना है कि इस घटना में किसी मानव जीवन का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दो बकरी के बच्चों की जान चली गई।
इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है, और पीड़ित परिवार सरकारी मदद की आस लगाए बैठे हैं। प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।



