-
बद्दी के मोरपेन रोड पर झुग्गियों में भीषण आग, दो बच्चियां गंभीर रूप से झुलसी।
-
प्रवासी मजदूरों ने पांच युवकों पर आग लगाने का आरोप लगाया, एक आरोपी पुलिस की हिरासत में।
-
आग से 10 झुग्गियां जलकर खाक, लाखों का नुकसान, सरकार से मुआवजे की मांग।
Baddi slum fire: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के मोरपेन रोड पर मंगलवार देर रात रत्ता नदी किनारे अकावाली गांव में झुग्गियों में अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना में करीब 10 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं, जिससे प्रवासी मजदूरों का लाखों का नुकसान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आगजनी की इस घटना में कुछ युवकों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने इनमें से एक आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, इस भयावह घटना में दो बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें पहले नालागढ़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। फिलहाल, दोनों बच्चियों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों ने बिहार के कुछ युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ितों के अनुसार, ये युवक झुग्गियों में रहने वाली एक युवती को काफी समय से परेशान कर रहे थे। आरोप है कि युवकों ने पहले गाली-गलौज की और फिर धमकी दी कि वे झुग्गियों को आग के हवाले कर देंगे। मंगलवार देर रात उन्होंने कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर झुग्गियों में आग लगा दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
पीड़ित प्रवासी मजदूरों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस घटना में शामिल पांचों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। इसके अलावा, मजदूरों ने सरकार और प्रशासन से उचित मुआवजे की भी गुहार लगाई है। उनका कहना है कि आग में उनका सब कुछ नष्ट हो गया है और अब उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं बची।



