Follow Us:

मेडिकल छात्रों की आवाज बनेगा मेडिविजन, सभी कॉलेजों में बनाएगा इकाइयां

|

 

  • मेडिकल छात्र संगठन मेडिविजन हिमाचल के सभी 6 मेडिकल कॉलेजों में इकाइयों का गठन करेगा
  • छात्रों की समस्याओं और मांगों को लेकर प्रदेशभर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
  • सुरक्षा, पीजी सीट्स, और सरकारी भर्तियों जैसे मुद्दों पर सरकार के समक्ष आवाज उठाई जाएगी

Medivision Himachal medical students: मेडिकल छात्र संगठन मेडिविजन की हिमाचल इकाई ने प्रदेशभर में मेडिकल छात्रों की समस्याओं और मांगों को लेकर एक व्यापक अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि हिमाचल के सभी 6 मेडिकल कॉलेजों में मेडिविजन की इकाइयों का गठन किया जाएगा।

मेडिविजन हिमाचल इकाई के प्रांत संयोजक अखिल शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा, पीजी सीट्स की बढ़ोतरी और सरकारी भर्तियों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में कोलकाता आरजी कार मेडिकल कॉलेज में हुई दुष्कर्म और हत्या की घटना तथा उत्तर प्रदेश में मेडिकल छात्रा की आत्महत्या जैसी घटनाओं ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

अखिल शर्मा ने आगे कहा कि मेडिविजन इन सभी मुद्दों को लेकर छात्रों को संगठित करेगा और सरकार के समक्ष मजबूती से उठाएगा। इसके साथ ही, संगठन छात्रों और आम जनता को इन समस्याओं के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह अभियान छात्रों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होगा।