Follow Us:

धर्मशाला में मेगा लीगल सर्विस कैंप का होगा आयोजन

निष्ठा चड्ढा |

प्रदेश की पर्यटन नगरी धर्मशाला में मेगा लीगल सर्विसेज कैंप का आयोजन किया जा रहा है. 25 सितंबर को पुलिस ग्राउंड धर्मशाला आयोजित होने वाले इस कैंप में सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.

वहीं, केंद्रीय लॉ एंड जस्टिस मंत्री किरेन रिजिजू और सुप्रीमकोर्ट के न्यायाधीश डा. जस्टिस डीवाई चंद्रचुड़ विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. मेगा लीगल सर्विसेज कैंप का आयोजन नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी नई दिल्ली(एनएएलएसए), हिमाचल प्रदेश राज्य लीगल सर्विसेज अथॉरिटी(एचपीएसएलएसए) शिमला और जिला लीगल सर्विसेज अथॉरिटी कांगड़ा द्वारा किया जा रहा है.

सुप्रीमकोर्ट आफ इंडिया के चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित एनएएलएसए के पेट्रन इन चीफ हैं, वहीं सुप्रीमकोर्ट के डा. जस्टिस डीवाई चंद्रचुड़ एनएएलएसए के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं.

कैंप में प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अमजद ए सैयद भी शिरकत करेंगे, जो कि एचपीएसएलएसए के पैट्रन इन चीफ हैं, वहीं प्रदेश हाईकोर्ट की जस्टिस सबीना जो कि एचपीएसएलएसए की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन हैं, वे भी शिरकत करेंगी.