Follow Us:

मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट किया जारी…

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. रविवार को दोपहर के बाद कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. जोकि आज भी लगातार जारी हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को सात जिलों में भारी बारिश होने का ऑरेज अलर्ट जारी किया है. चंबा, लाहुल स्पीति, किन्नौर, बिलासपुर और ऊना के लिए येलो अलर्ट जारी किया हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी घरों में घुस गया. चंबा जिला के चुवाड़ी में कार पर पत्थर गिरने से बुर्जुग महिला की मौत हो गई है. कार में सवार पांच लोग घायल हैं. सभी को चुवाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. पिछले कल प्रदेश में कहां पर कितना न्यूनतम और अधिकतम तापमान रहा हैं. (शिमला, 17.7, 22.4), (सुंदरनगर, 23.7, 33.0), (भुंतर, 21.4, 32.0), (कल्पा, 15.8, 21.3), (धर्मशाला, 21.2, 29.0), (ऊना, 24.4, 33.0), (नाहन, 23.3, 30.8), (केलंग, 13.7, 25.7), (सोलन, 21.0, 30.0)