Follow Us:

मनरेगा कमजोर करने की साजिश, कांग्रेस करेगी आंदोलन: सुक्‍खू

➤ मनरेगा में बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू का केंद्र सरकार पर तीखा हमला
➤ बोले – मनरेगा को कमजोर करने की साजिश, कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन
➤ मंत्रिमंडल सदस्य भी कर सकते हैं अनशन, जल्द होगी घोषणा


 केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना में किए गए बदलावों को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष का ऐलान किया है। अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए प्रदेश में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि मनरेगा कांग्रेस सरकार की ऐतिहासिक और जनहितकारी योजना है, जिसकी नींव पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की दूरदर्शी सोच से रखी गई थी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब देशभर में रोजगार के अवसर लगभग खत्म हो गए थे, तब मनरेगा ने करोड़ों गरीब और मजदूर परिवारों को जीवन रेखा प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में की गई कटौती और नीतिगत बदलावों से हिमाचल प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने स्तर पर मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाई, लेकिन केंद्र की नीतियों के कारण योजना लगातार प्रभावित हो रही है।

सीएम सुक्खू ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा के मुद्दे पर पूरी तरह गंभीर है और इसके समर्थन में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के तहत मंत्रिमंडल के सदस्य अनशन भी कर सकते हैं, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य, रोजगार और विकास से जुड़े मुद्दों पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी और मनरेगा को कमजोर करने की हर कोशिश का डटकर विरोध किया जाएगा।