खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने अपने विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां में राजीव थाली का शुभारंभ कर दिया है। उन्होंने आज सुबह 8 बजे राजीव थाली की लांचिंग बस स्टैंड के पास मुख्य बाजार में की। राजीव थाली योजना के तहत अब यात्रियों को मात्र 25 रुपये में भरपेट खाना मिल सकेगा। इस भोजन की थाली में चावल, 2 चपाती, सब्जी, दाल और कड़ी मिलेगी।
गरीब आदमी की जेब के अनुसार है दाम
स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए जीएस बाली ने कहा कि राजीव गांधी का सपना था कि गरीब आदमी की जेब के अनुसार उसे सस्ते दाम में खाना मिले। उन्होंने कहा कि हिमाचल के यात्रियों को यात्रा में कोई परेशानी न हो और उन्हें अतिरिक्त सुविधाएं मिलती रहे इसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे। इस दौरान परिवहन मंत्री ने बताया कि जल्द ही वॉल्वो बसों में भी यात्रियों को महज 60 रुपये में डाइट किट दी जाएगी।
इस 60 रुपये वाली किट में 2 पानी की बोतलें, 2 ब्रेड स्लाइस के साथ मिठाई का पीस भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे दूर का सफर करने वाले यात्रिओं को स्वच्छ और ताजा खाना मिल पाएगा।
वहीं, जीएस बाली ने 9 बजे चाहड़ी-मुहालकड़ में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद जीएस बाली ने आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पाया कि सरकारी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुफ्त दवाइयों वाली पट्टी कही नहीं लगी है, जिसके बाद जीएस बाली ने तुरंत ‘यहां दवाइयां मुफ्त मिलती हैं’ की सूचना पट्टी लगाने के आदेश दिए। हिमुडा द्वारा 24 लाख की लागत से बनी इस बिल्डिंग में डिस्पेंसरी के साथ ही ऊपरी मंजिल पर चिकित्सक आवास भी बनाया गया है।