Follow Us:

कांगड़ाः फतेहपुर पंचायत सचिव की प्रस्ताव पत्र लिखने में हुई मिस्टेक का जमकर उड़ रहा मज़ाक

मनोज धीमान |

जिला कांगड़ा के फतेहपुर की पंचायत बतराहन के पंचायत सचिव का एक प्रस्ताव लिखने में हुई मिस्टेक का जमकर सोशल मीडिया में मजाक उड़ाया जा रहा है। पंचायत सचिव ने 4 जुलाई को नशे के खिलाफ़ लिखा हुआ प्रस्ताव सेशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्रस्ताव पत्र में पंचायत सचिव ने क्षेत्र में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार तो लगाई लेकिन युवा के नशे की लत पड़ गई है लिखने बाद अतः प्रस्ताव को लत पड़ गई है लिखकर खुद को हंसी का पात्र बना डाला।

जिसने भी यह प्रस्तान पत्र पड़ा उसने खूब मजाक उड़ाया। इस बारे में जब पंचायत सचिव राज कुमार से बात की तो माना कि उस दिन प्रस्ताव ग्राम सभा के दौरान उन्होंने ही लिखा था। इस पर उन्होंने कुछ गलत लिखे होने की जानकारी न होने की बात कह डाली। फिर जब पता चला तो क्लेरिकल मिस्टेक का हवाला दे डाला। हो कुछ भी लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट को पढ़ने वालों ने इसे एक बड़ी लापरवाही करार देते हुए विभाग से कार्रवाई की मांग कर डाली। लोगों का कहना रहा कि अगर एक सचिव गैर जिम्मेदार हो सकता है तो पंचायत के बाकी कर्मचारियों और प्रतिनिधियों का क्या भरोसा किया जा सकता है।