➤ चुराह विधायक हंसराज पर युवती के शोषण व ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज
➤ पॉक्सो एक्ट और बीएनएस की धाराओं में केस, युवती के कोर्ट में बयान दर्ज
➤ डीजीपी बोले – मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है
युवती के शारीरिक शोषण और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोपों से घिरे चुराह के विधायक हंसराज के खिलाफ महिला पुलिस थाना चंबा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शुक्रवार को पीड़ित युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धाराओं व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार, युवती का आरोप है कि विधायक ने नाबालिग उम्र में बहला-फुसलाकर शोषण किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा। युवती ने बताया कि आरोपी लगातार धमकियां देकर दबाव बनाता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद अदालत में न्यायाधीश के समक्ष युवती के बयान दर्ज करवाए और अब मेडिकल जांच की प्रक्रिया चल रही है।
इससे पहले वीरवार को ही युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के निजी सचिव लेखराज और मुनियान खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि दोनों ने युवती को धमकाकर बयान बदलवाए और उसे शिमला ले जाकर डराया-धमकाया।
डीजीपी अशोक तिवारी ने पुष्टि की कि विधायक हंसराज के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही युवती ने फेसबुक पर लाइव आकर विधायक पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद विधायक ने भी लाइव आकर सफाई दी थी। इससे पहले अगस्त 2024 में भी इसी तरह की शिकायत दर्ज हुई थी, लेकिन युवती ने बाद में उसे वापस ले लिया था। अब नवंबर 2025 में युवती ने फिर से विधायक पर धमकाने, मानसिक प्रताड़ना और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।
वहीं, जब विधायक हंसराज से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला।



