सीएम बोले, बैठक में विधायक रखेंगे अपने विधान सभा क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं पर प्राथमिकताएंशिमला सचिवालय में आज और कल दो दिन विधायक प्राथमिकताओं की बैठक होगी जिसमें विधायक अपने क्षेत्र से संबंधित प्राथमिकताओं को सांझा करेंगे। पहले दिन मीटिंग के लिए सात जिलों के विधायक बुलाए गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में पहले चरण में सिरमौर, हमीरपुर और ऊना के विधायकों की बैठक शुरू हुई।। वन्ही लंच के बाद के सत्र में सोलन, चंबा, बिलासपुर और लाहौल स्पीति के विधायक अपनी प्राथमिकताएं रखेंगे।
बैठक से पहले सीएम ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि हर वर्ष बजट सत्र से पहले विधायक प्राथमिकता की बैठक होती है। विधायक अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को बताते हैं। उनकी सोच और प्राथमिकता को बजट के माध्यम से दर्शाने की कोशिश कर योजनाओं को आगे लाया जाता है। वहीं केंद्रीय बजट के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के बाद प्रदेश ने जो 10 हजार करोड़ के नुकसान का क्लेम भरा है वह जनवरी बीत जाने तक भी नहीं दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई की केंद्र सरकार इसे जल्द देगी और बजट में भी हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए पैसे का प्रावधान होगा।