हिमाचल

घर से मतदान करने वालों में 95 प्रतिशत से अधिक ने निभाया अपना फर्ज

  • दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं से प्रेरणा लेकर करें मतदान: हेमराज बैरवा
धर्मशाला, कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनावों के लिए घर से मतदान का विकल्प चुनने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने अपना फर्ज निभाते हुए 95 प्रतिशत से अधिक मतदान किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र में 10091 लोग डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डालने के लिए पात्र पाए गए थे, जिनमें 7102 बुजुर्ग, 2623 दिव्यांग और 366 कर्मचारी हैं। इनमें से 9554 मतदाताओं का मतदान करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि घर से मतदान करने वालों में 6803 बुजुर्ग और 2503 दिव्यांग मतदाता हैं। वहीं अनिवार्य सेवाएं प्रदान करने वाले 248 कर्मियों ने भी डाक मतपत्र से अपना वोट डाल दिया है। होम वोटिंग का विकल्प चुनने वालों में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगता आले मतदाता शामिल हैं।
क्षेत्रवार ब्योरा
कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र में डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डालने वाले बुजुर्ग, दिव्यांग और अनिवार्य सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों में नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 325 मतदाताओं में से 311 ने वोट डाला। इंदौरा में मतदान करने वालों की संख्या 742 रही जबकि पात्र मतदाता 787 थे। विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में 708 पात्र मतदाताओं में से 686 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जवाली में 670 में से 628 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से वोट डाला। वहीं विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी में सबसे अधिक 1140 मतदाताओं ने मतदान किया जबकि विकल्प चुनने वाले पात्र मतदाता 1181 थे। जयसिंहपुर में 841 में से 742 लोगों ने वोट डाला। सुलह विधानसभा क्षेत्र में 855 मतदाताओं में से 810 ने डाक मतपत्र से वोट डाला।
विधानसभा क्षेत्र नगरोटा में 300 पात्र मतदाताओं में से 269 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं कांगड़ा में 663 में से 631 ने मतदान किया। शाहपुर में 670 पात्र मतदाता थे जिनमें से 635 ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला में 477 लोगों ने घर से वोट डाला जबकि पात्र 508 थे। पालमपुर में 561 में से 514 लोगों ने मतदान किया। जबकि विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ में मतदान करने का विकल्प चुनने वाले पात्र 753 मतदाताओं में से 725 ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट डाला। जिला चम्बा से संबंध रखने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में चुराह में 258 मतदाताओं में से 241, चम्बा में 265 में से 258, डलहौजी में 309 में से 286 तथा भटियात में 437 में से 429 ने अपना वोट डाला।
सफल हुए प्रयास
जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने कहा कि निर्वाचन आयोग की 151 टीमों ने कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र में घर-घर दस्तक देकर बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स का मतदान करवाया है। उन्होंने कहा कि होम वोटिंग के दौरान बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता वोट डालने के लिए उत्साहित दिखे। इतनी बड़ी संख्या में घरों से डाक मत्रपत्रों का उपयोग करके मतदान करने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग और प्रशासन के प्रयासों को सार्थक सिद्ध किया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी मतदान केंद्रों में बुजुर्गों व दिव्यांगों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
प्रेरणा लेकर करें मतदान
डीसी ने कहा कि घर से मतदान का विकल्प चुनने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों में से 95 प्रतिशत से अधिक ने वोट डालकर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि अन्य सभी मतदाताओं को भी इससे प्रेरणा लेते हुए लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए और भारी संख्या में एक जून, 2024 को वोट डालने के लिए अपने घरों से निकलना चाहिए।
Kritika

Recent Posts

हिमाचल हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे जीएस संधवालिया

Shimla: हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जीएस संधवालिया होंगे। सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने केंद्र…

8 hours ago

आरएस बाली ने नवाजे UTT नेशनल रैंकिंग प्रतियोगिता के उत्कृष्ट खिलाड़ी

  रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकादमी में टूर्नामेंट संपन्‍न kangra:…

9 hours ago

द हंस फाउंडेशन द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कनौन में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

द हंस फाउंडेशन की एमएमयू टीम द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कनौन में स्वास्थ्य शिविर…

11 hours ago

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस हुई मजबूत, भाजपा नेता कुर्सी बचाने के लिए कर रहे टिप्‍पणियां

समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क भाजपा नेता रवनीत बिट्टू और शिव सेना नेता की राहुल गांधी पर…

14 hours ago

अब देश में होगा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’, जानें इससे जुड़ी अहम बातें

समाचार फर्स्‍ट एजेंसी New Delhi: वन नेशन वन इलेक्शन होगा। यानि पूरे देश में एक…

15 hours ago

कांस्‍टेबल भर्ती का इंतजार खत्‍म, जानें कब शुरू होगी भर्ती

  Shimla/Chamba: हिमाचल प्रदेश में कांस्‍टेबल भर्ती जल्‍द होने वाली है। राज्य लोकसेवा आयोग जल्द…

15 hours ago