भारी बारिश की वजह से दिल्ली में यमुना नदी दूसरे दिन भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. दिल्ली में शनिवार को यमुना का बहाव 205.33 मीटर खतरे की दहलीज से ऊपर बना रहा. बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने बताया कि सुबह 5 बजे तक जल स्तर 205.99 मीटर तक पहुंच गया था. एक पूर्वानुमान के मुताबिक शाम करीब पांच बजे जलस्तर 206 मीटर तक पहुंच जाएगा और उसके बाद स्थिर रहेगा. लेकिन प्रशासन की तरफ से लोगों को हिदायत दी गई है कि जल स्त्रोतो के नजदीक ना जाए.
12 से 16 अगस्त के दौरान पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में वज्रपात तथा गरज के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है. 12 और 13 को पश्चिम राजस्थान में तथा 14 से 16 अगस्त के दौरान जम्मू और कश्मीर में भी बिजली गिरने तथा बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं.
आज यानी 12 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान है. हालांकि हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों पर शनिवार सुबह से तेज धूप खिली हुई है.