Follow Us:

शिमला शहर में वेस्ट रिसाईकलिंग के प्रति नगर निगम ने टेट्रा पैक कंपनी के साथ शुरू की नई पहल

पी. चंद |

शिमला में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की उपस्थिति में एक समारोह में टेट्रा पैक कंपनी ने रिसाईकल किए गए कार्टन पैकेज से बने 20 स्कूल डेस्क,  20 गार्डन बेंच और 10 डस्टबिन शिमला को भेंट किए। ये फर्नीचर कूड़े से वेस्ट टेट्रा पैक को एकत्र कर रिसाईकल करके बनाये गये हैं। कंपनी द्वारा नगर निगम के सहयोग से शिमला से वेसट टेट्रा पैक एकत्रित कर उसे रिसाईकल किया जाएगा।  

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि ये एक बेहतरीन पहल है और इससे शिमला को स्वच्छ रखने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने बताया कि शिमला को हाल ही मे देश में दस लाख जनसंख्या वाले शहरो में रहने योग्य सर्वश्रेष्ठ शहर आकां गया है और अब शिमला को स्वच्छता के मामले में भी बेहतर बनाने की एकजुट होकर कोशिश की जा रही है।