Follow Us:

आरएस बाली के सवाल पर बोले डिप्‍टी सीएम- रविवार को बसें न चलाने वाले ऑपरेटरों पर होगी कार्रवाई

  • हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन RS बाली ने निजी बस रूट पर उठाया सवाल

  • बस रूट रद्द करने तक के निर्देश, सरकार ने दिया कड़ा संदेश


    Nagrota Bagwan Transport Issue: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन कैबिनेट रैंक  एवं नगरोटा बगवां के विधायक RS बाली ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान अपने क्षेत्र के चंगर इलाके में निजी बस रूट से जुड़ा अहम मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि जब निजी बस ऑपरेटर सप्ताह के छह दिन सेवाएं देते हैं, तो फिर रविवार को इन रूटों पर बसें क्यों नहीं चलती? क्या परिवहन निगम इन बसों को नियमित रूप से चलाने का आदेश देगा?

इस पर उप मुख्यमंत्री ने विधायक के सवाल को वाजिब बताते हुए स्पष्ट किया कि ऐसे बस ऑपरेटरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि बस ऑपरेटर सिर्फ अपने फायदे के लिए छह दिन बसें चलाते हैं और रविवार को सेवाएं बंद रखते हैं, तो उनका रूट रद्द भी किया जा सकता है

इस फैसले से सरकार ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में यात्रियों की सुविधा से समझौता नहीं किया जाएगा। सरकार अब निजी बस ऑपरेटरों को अनुशासन में रखने के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।

विधायक RS बाली ने सरकार के इस उत्तर का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।