<p>हाईकोर्ट के अवमानना नोटिस के बाद वीरवार को नाहन में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच नगर परिषद ने अवैध कब्जों को हटाया। पहले चरण में आज हल्के अवैध कब्जों को जेसीबी और मजदूरों की सहायता से हटाया गया। अवैध कब्जों को हटाने के दौरान सुरक्षा के दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। बता दें कि इस कार्रवाई को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए डीसी सिरमौर ललित जैन द्वारा शहर में एक दिन के लिए एहतियात के तौर पर धारा-144 भी लगाई गई।</p>
<p>सबसे पहले मत्स्य विभाग के समीप अवैध कब्जे को हटाया गया। यहां नगर परिषद की भूमि पर गौशाला का निर्माण किया गया था। गायों को पेड़ों से बांधा गया। इसके बाद नगर परिषद के मजदूरों ने नप की भूमि में बनाए डंगे को ढहा दिया। इसके बाद टीम ने बगीची, वेटनरी अस्पताल के समीप, हाथी की कब्र, डीआईसी कार्यालय के समीप विभिन्न कब्जाधारियों के कब्जे हटाए। यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रहेगी। पहले चरण में आज कुल 21 अवैध कब्जों को हटाए जाने का अभियान जारी है।</p>
<p>बता दें कि हाईकोर्ट ने 14 जून को अवैध कब्जों को लेकर डीसी सिरमौर, एसडीएम और नगर परिषद को अवमानना नोटिस जारी किए थे। इसके तुरंत बाद ही नगर परिषद ने शहर में निशानदेही का अभियान तेज कर दिया था। तत्पश्चात आज अवैध कब्जाधारकों पर नगर परिषद की कार्रवाई जारी है। उधर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों के बाद आज अवैध कब्जाधारकों पर कार्रवाई की जा रही है। आज के दिन कुल 21 अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं। फिलहाल पूरा अभियान शांतिपूर्वक चला हुआ है। लंबित मामलों में भी नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(3482).jpeg” style=”height:913px; width:670px” /></p>
<p> </p>
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…