Follow Us:

आतंक के खिलाफ कांग्रेस का संकल्प, दिग्विजय बोले- एकजुट है देश

  • दिग्विजय सिंह बोले, आतंकी हमले पर पूरा देश एकजुट, कांग्रेस ने संकल्प पारित कर दिया कड़ा संदेश

  • जातीय जनगणना पर केंद्र सरकार राहुल गांधी के दबाव में आई, देर से सही लेकिन लिया सही फैसला

  • भाजपा पर सवाल, बीते वर्षों में जनगणना पर क्यों दिया विरोधाभासी बयान



Digvijaya Singh on Pahalgam terror attack;शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देश आतंक के खिलाफ एकजुट है और कांग्रेस पार्टी ने इस पर संकल्प पारित कर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।

उन्होंने दो टूक कहा कि कांग्रेस ने कभी आतंकवाद के खिलाफ समझौता नहीं किया और न ही भविष्य में करेगी। उन्होंने पहलगाम में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं राष्ट्रीय एकता की परीक्षा होती हैं, जिसमें सभी राजनीतिक दलों को एक स्वर में खड़ा रहना चाहिए।

जातीय जनगणना पर पूछे गए सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस दृढ़ता और स्पष्टता के साथ यह मुद्दा संसद में उठाया, उसी के दबाव में केंद्र सरकार को जनगणना का निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही समावेशी नीतियों और सामाजिक न्याय की पक्षधर रही है, और जातिगत जनगणना उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीते पांच वर्षों में जब कांग्रेस जातीय जनगणना की मांग करती रही, तब भाजपा के कई वरिष्ठ नेता इसके खिलाफ बयान देते रहे। उन्होंने कहा, “अब भले ही केंद्र सरकार देर से चेती, लेकिन स्वागत योग्य बात यह है कि दुरुस्त आई। यह जनभावनाओं की जीत और लोकतांत्रिक दबाव की सफलता है।