Follow Us:

सीयू धर्मशाला में राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, खेल मंत्री ने विजेता टीमों को किया सम्मानित

|

ऑल इंडिया केंद्रीय विश्वविद्यालय की इंटर यूनिवर्सिटी मीट में केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला को आयोजन करने का मौका मिला। इस खेल प्रतियोगिता में देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया। धर्मशाला में चार दिनों तक चली इस खेल नेटबॉल प्रतियोगिता में पंजाब  विश्वविद्यालय की टीम पहले स्थान पर रही। कालीकट यूनिवर्सिटी की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि कुरुक्षेत्र की टीम तीसरे स्थान पर रही।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खेल मंत्री राकेश पठानिया ने शिरकत की और विजेता टीमों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि धर्मशाला एक स्पोर्स्टस हब है। आए दिन यहां खेलों के आयोजन होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना ना आता तो धर्मशाला में नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन होना था जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना था। इसके लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी औपचारिकताएं भी करवा ली थी लेकिन कोरोना की वजह से यह सम्भव नहीं हो पाया ।

वहीं, सीयू निर्माण को लेकर पठानिया ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण को गति मिले और जल्द से जल्द इसका निर्माण हो इसके लिए भी सरकार प्रयासरत है।