-
नौणी वानिकी विश्वविद्यालय में चाय पार्टी के दौरान सेक्शन ऑफिसर की अचानक मौत
-
मृतक की पहचान मुन्ना लाल चौहान (59) निवासी भुलाड़, जुब्बल के रूप में हुई
-
प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक को कारण माना गया, फिर भी हर पहलू से जांच जारी
Nauni University death: डॉ. वाईएस परमार वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में आयोजित एक चाय पार्टी के दौरान एक दुखद घटना घटित हुई। सेक्शन ऑफिसर मुन्ना लाल चौहान (59) की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वे कुर्सी से गिर पड़े। मौजूद स्टाफ ने उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर किया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
मुन्ना लाल चौहान गांव व डाकघर भुलाड़, तहसील जुब्बल, जिला शिमला के निवासी थे और वानिकी विश्वविद्यालय में सेक्शन अधिकारी के पद पर तैनात थे। घटना एक मई को विश्वविद्यालय परिसर के कमेटी हॉल में हुई, जहां चाय पार्टी का आयोजन किया गया था। पुलिस को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक को मौत का कारण माना जा रहा है। हालांकि, एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मौत के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर बिसरा राज्य फॉरेंसिक लैब जुन्गा भेजा गया है ताकि मृत्यु का सटीक कारण स्पष्ट हो सके।
परिवार और साथियों की ओर से किसी भी प्रकार की साजिश या संदेह जाहिर नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस ने एहतियातन जांच जारी रखी है।



