नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 4 मई 2025 को देशभर में आयोजित होगी। इस बार परीक्षा पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिससे उम्मीदवारों को रणनीति बनाकर तैयारी करनी होगी।
परीक्षा पैटर्न में बदलाव
- इस बार कोई वैकल्पिक (ऑप्शनल) प्रश्न नहीं होंगे।
- सेक्शन B में ऑप्शनल सवाल हटाए गए, अब सभी 180 सवाल अनिवार्य होंगे।
- फिजिक्स और केमिस्ट्री में 45-45 सवाल, जबकि बायोलॉजी में 90 सवाल पूछे जाएंगे।
- परीक्षा पेन-पेपर मोड में एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी।
टाई-ब्रेकिंग क्राइटेरिया में बदलाव
पहले उम्र और एप्लिकेशन नंबर के आधार पर टाई-ब्रेकिंग की जाती थी, लेकिन अब इसका फैसला इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट कमेटी लेगी। नए टाई-ब्रेकिंग नियम इस क्रम में लागू होंगे:
- बायोलॉजी में अधिक अंक।
- केमिस्ट्री में अधिक अंक।
- फिजिक्स में अधिक अंक।
- कम गलत उत्तर।
- बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स में क्रमशः कम गलत उत्तर।
- अगर सभी क्राइटेरिया फेल होते हैं, तो रैंडम प्रोसेस के जरिए फैसला लिया जाएगा।
परीक्षा केंद्र चयन के नए नियम
- आवेदन के दौरान तीन परीक्षा शहरों का चयन करना होगा।
- निवास स्थान के पास ही परीक्षा केंद्र मिलेगा, दूरस्थ केंद्र चुनने का विकल्प नहीं होगा।
परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय
- परीक्षा 2:00 PM से 5:00 PM तक होगी।
- उम्मीदवारों को 1:30 PM तक परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा।
- तीन घंटे पहले एंट्री शुरू होगी, देर से आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
- रजिस्ट्रेशन शुरू: 7 फरवरी 2025
- अंतिम तिथि: जल्द घोषित होगी
- परीक्षा तिथि: 4 मई 2025