- नेरचौक-पंडोह सड़क 22, 24 और 26 फरवरी को दो-दो घंटे बंद रहेगी
- फोरलेनिंग कार्य के लिए कटिंग और ब्लास्टिंग के कारण यातायात प्रभावित
- सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा मार्ग अवरुद्ध
Nerchowk-Pandoh Road Closure: मंडी जिले में नेरचौक से पंडोह सड़क पर फोरलेनिंग के निर्माण कार्य के चलते 22, 24 और 26 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएच पीआईयू मंडी) ने नेरचौक से पंडोह के बीच 4 से 5 मील के हिस्से में कटिंग और ब्लास्टिंग कार्य करने की अनुमति मांगी थी, जिसे स्वीकार करते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया। उपायुक्त ने बताया कि आम जनता और वाहनों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह कदम उठाया गया है, ताकि फोरलेनिंग कार्य बिना किसी जोखिम के पूरा हो सके।
निर्माण कंपनी द्वारा इन दिनों सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे के बीच 4 से 5 मील के मध्य कटिंग और ब्लास्टिंग कार्य किया जाएगा। इस दौरान वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की गई है।



