Follow Us:

तेजी से फैल रहे हैं ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट, बरतें पूरी सावधानी

पी.चंद |

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. पिछले 24 घंटे में 349 नए मामले सामने आए है और एक्टिस केस की संख्या 3602 पर पहुंच गई है. देश की बात करें तो राज्यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए, भारतीय SARS-CoV-2 जानोमिक्स कंसोर्टियम कोविड-19 वेरिएंट की जीनोमिक निगरानी के आंकड़ों की समीक्षा करेगा.

ओमिक्रोन के विभिन्न स्ट्रेन दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में चारों तरफ फैलते जा रहे हैं. ओमिक्रोन के नए स्ट्रेन ओमिक्रोन की तुलना में 20-30 प्रतिशत अधिक संक्रामक हैं. ओमिक्रोन और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने सतर्क रहने के लिए कहा है. फेसमास्क सेनिटाइजर का प्रयोग करना और सामाजिक दूरी बनाए रखने जरूरी है.