टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय जन जागरण भागीदारी अभियान के अंतर्गत नाहन में आज निक्षय शिविर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्घाटन कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने किया। इस दौरान उन्होंने टीबी जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो जिला के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करेगा।
मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस दिशा में यह विशेष अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आम जनता से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
उन्होंने जानकारी दी कि अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा ₹2 करोड़ की धनराशि प्रदान की गई है। इसके अलावा, प्रदेश सरकार ने टीबी रोगियों को दी जाने वाली मासिक सहायता राशि में भी वृद्धि की है।
कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत टीबी पीड़ितों की मदद करने वाले 10 लोगों को सम्मानित किया गया। विधायक अजय सोलंकी ने इन्हें बधाई देते हुए समाज के अन्य लोगों से भी टीबी रोगियों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया।
Hamirpur: जिला मुख्यालय हमीरपुर में जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने नियमों की अवहेलना कर खुलेआम…
हिमाचल में पर्यटन विकास के लिए 2500 करोड़ रुपये खर्च करेगी राज्य सरकार कांगड़ा को…
ITBP soldier death cardiac arrest: आईटीबीपी के जवान विनोद कुमार (47) की ड्यूटी के दौरान…
अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के सांसदों ने वित्त मंत्री से मुलाकात…
जयराम ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार करते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा…
HimachalCabinet: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में हिमाचल प्रदेश के…