टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय जन जागरण भागीदारी अभियान के अंतर्गत नाहन में आज निक्षय शिविर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्घाटन कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने किया। इस दौरान उन्होंने टीबी जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो जिला के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करेगा।
मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस दिशा में यह विशेष अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आम जनता से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
उन्होंने जानकारी दी कि अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा ₹2 करोड़ की धनराशि प्रदान की गई है। इसके अलावा, प्रदेश सरकार ने टीबी रोगियों को दी जाने वाली मासिक सहायता राशि में भी वृद्धि की है।
कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत टीबी पीड़ितों की मदद करने वाले 10 लोगों को सम्मानित किया गया। विधायक अजय सोलंकी ने इन्हें बधाई देते हुए समाज के अन्य लोगों से भी टीबी रोगियों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया।
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यमंत्री सुक्खू की अपील पर बिजली सब्सिडी छोड़ने का निर्णय…
Jabna Chauhan Joins Congress: देश की सबसे कम उम्र की चर्चित मंडी जिला की पंचायत…
Top 20 Science Reports India: 31वें राष्ट्र स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन 2023 में हिमाचल प्रदेश…
Lohri Celebration Dharamshala: धर्मशाला में कोतवाली व्यापार मंडल की ओर से 13 जनवरी को…
Mandi Youth Exchange Program: मंडी में 9 से 13 जनवरी 2025 तक संस्कृति सदन (कांगनीधार)…
डॉ० हेमराज राणा दुबई में अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में शोध-पत्र वाचन करेंगे सम्मेलन 10-11 जनवरी…