हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित वार्षिक परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गईं। जमा दो के करीब 95 हजार छात्रों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी। परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने 1979 केंद्र स्थापित किए हैं, जबकि एसओएस की परीक्षा 223 सेंटरों में होगी। शिक्षा बोर्ड ने 45 महिला परीक्षा केंद्र बनाए हैं और इनमें अधीक्षक और उपाधीक्षक महिलाएं ही हैं। परीक्षार्थी सुबह 8.30 बजे परीक्षा केंद्र के बाहर पहुंच गए थे।
बोर्ड ने इस बार सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। परीक्षा इस बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है। जिसमें बच्चों पर कैमरे के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है। परीक्षा हॉल में अध्यापक मौजूद होते हैं ताकि बच्चों को नकल से रोका जाए। जिसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से कड़े पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बच्चों का कहना है कि जब पढ़ाई की है तो कैमरे और फ्लाइंग से किस तरह का डर है। शिक्षा समाप्त होने पर स्कूल के अध्यापक बीना देवी ने बच्चों के पेपर देखें। उन्होंने बताया कि जो भी प्रशन आए थे वह सिलेबस में से ही थे बाहर से कोई भी प्रशन नहीं आया था।