Follow Us:

स्कूल से लौटते वक्त पहाड़ी से मलबा गिरा, छात्र की मौके पर मौत

|

Sundernagar student landslide death: उपमंडल के धारली गांव के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना में 9वीं कक्षा के छात्र बोधराज की पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सौल में पढ़ने वाला बोधराज, पुत्र मौजी राम, स्कूल से पैदल घर लौट रहा था।

करीब 4 बजे पगडंडी पर चलते समय अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिर गए, जिससे वह उसके नीचे दब गया। इस हादसे को देख पीछे से आ रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बोधराज को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह खून से लथपथ हो चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सलापड़ से पुलिस दल और थाना सुंदरनगर के प्रभारी नानक चंद मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के शवगृह में भेज दिया गया। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल और पूर्व संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।