Nirankari Mission Cleanliness Driveसरकाघाट क्षेत्र के बलद्वाड़ा स्थित निरंकारी मिशन सत्संग भवन की शाखा ने रविवार 23 फरवरी को प्रोजेक्ट अमृत के तहत विशाल सफाई अभियान चलाया। इस अभियान में बलद्वाड़ा, भांबला और लोअर बरोट की शाखाओं से आए 150 सेवादारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मिशन ने स्वच्छ जल-स्वच्छ मन का संदेश देते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए बलद्वाड़ा बाजार में रैली भी निकाली। इस दौरान मिशन के सेवादारों ने स्थानीय निवासियों को अपने आसपास सफाई बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

निरंकारी मिशन सत्संग भवन बलद्वाड़ा ब्रांच के मुखी भागीरथ ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आह्वान पर यह अभियान विश्व स्तर पर चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सड़क किनारे की नालियों की सफाई, खुले में गिरे कचरे का निपटान, झाड़ू लगाकर बाजार क्षेत्र की सफाई और प्राकृतिक जल स्त्रोतों की सफाई की गई।

उन्होंने आगे बताया कि निरंकारी मिशन सामाजिक सरोकारों को प्रमुखता देते हुए इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित करता रहता है। मिशन द्वारा 24 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें सेवादार स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से इन सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने की अपील भी की।



