हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 31 मार्च तक मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। मार्च में बहुत कम बारिश होने के कारण अप्रैल जैसी गर्मी पड़ रही है।
मौसम विभाग ने मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में रविवार को गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा जिला के कई क्षेत्रों में गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम की बेरुखी के चलते किसानों को अपनी फसलों की चिंता सताने लगी है। मार्च में बारिश न होने से गेंहू की फसल समय से पहले पक जाएगी। ऐसे में गेहूं के दाने का सही से आकार नहीं बन पाएगा। फसल को लेकर किसान काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं।