शिमला के डीडीयू व आईजीएमसी अस्पताल में लंगर चलाने वाली नोफल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी अब नए साल में लंगर के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान देने वाली है.
संस्था नए वर्ष में दुर्गम इलाकों के तीन स्कूलों को गोद लेगी और बच्चों को मुफ्त में शिक्षा की सामग्री भी उपलब्ध करवाएगी. इसके अलावा बच्चों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी अयोजन भी करेगी.
संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि नोफल वेल्फेयर संस्था समाज के गरीब वर्ग के लिए काम कर रही है. जिसमें आम जनता का सहयोग भी लिया जा रहा है.
डीडीयू अस्पताल में संस्था को 31 दिसम्बर के बाद जगह खाली के आदेश जारी हुए हैं. जिसको लेकर संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि उनको अभी तक इस तरह का कोइ नोटिस नही मिला है. अगर अस्पताल प्रशासन जगह खाली करने के आदेश देता है तो वह जगह खाली कर देंगे.