हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र अब फैशनेबल बनकर नहीं आएंगे। अगर कोई बच्चा स्कूल में फैशन करके आता हो तो उसे स्कूल में एंटरी नहीं मिलेगी। इसके अलावा किसी भी स्टूडेंट्स को अपनी बॉडी पर टैटू, सिर में जेल और हाथों में नेल पेंट लगाकर स्कूल में आने की अनुमति नहीं होगी। न्यू सेशन से हिमाचल के स्कूलों में ये रूल्स लागू होगे।
दरअसल, हिमाचल सरकार ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया है।
लड़कों के लिए सफेद कमीज, ग्रे पेंट, नेवी ब्लू बलेजर और साथ में सॉक्स और टाई भी नेवी कलर की होगी।
वहीं, लड़कियों के लिए नेवी कलर की शर्ट घुटनों से नीचे तक और सफेद सलवार (बिलकुल सिंपल) और बलेजर नेवी कलर का ही होगा। इतना ही नहीं, लड़कियों के लिए दुपट्टा, वी नेक स्वैटर और बालों में दो चोटी करना भी अनिवार्य कर दिया है। यह ड्रेस कोड पहली से 12वी कक्षा के बच्चों पर लागू होगा।