अब प्रदेश के सभी मंदिरों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ हवन यज्ञ किए जा सकेंगे । मुख्मयंत्री जयराम ठाकुर ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। बदा दें कि मुख्यमंत्री सोमवार को अपनी पत्नी साधना ठाकुर के साथ ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने पुजारी वर्ग के आग्रह करने पर प्रदेश भर के मंदिरों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ हवन यज्ञ करनी की मंजूरी दी। इसके लिए पुजारी वर्ग ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के चलते सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मंदिरों को भी बंद रखा गया था। हालांकि कोरोना के मामले घटने के बाद मंदिरों को तो श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था। लेकिन मंदिरों में होने वाले हवन और यज्ञों पर लगी रोक जारी थी। जिसे बहाल करने के लिए पुजारी वर्ग लगातार सरकार और प्रशासन से मांग कर रहा था। जिसे अब मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है।