Follow Us:

हिमाचल में अब 60 साल से उधिक उम्र वालों को इसी महीने से मिलेगी पेंशन, अधिसूचना जारी

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश में अब 60 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। इस संबंध में 29 जून, 2010 की हिमाचल प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भत्ता नियम में संशोधन किया है। शुक्रवार कि विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पेंशन इसी महीने से मिलना शुरू हो जाएगी।

60 से 69 आयु वर्ग के पुरुषों और 60 से 64 आयु वर्ग की महिलाओं को पहली अप्रैल से वृद्धावस्था पेंशन एक हजार रुपये प्रतिमाह देय होगी। 65 से 69 आयु वर्ग की महिलाओं को स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के तहत पहली अप्रैल से वृद्धावस्था पेंशन 1500 रुपये देय होगी। 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पहली अप्रैल से 1700 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी।

विधवा, एकल नारी पेंशन, दिव्यांग राहत भत्ता 1150 रुपये मिलेगा। 70 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगों को दिव्यांग राहत भत्ता 1700 रुपये मिलेगा। कुष्ठ रोगी पुनर्वास भत्ता व ट्रांसजैंडर पेंशनर्स को एक हजार भत्ता मिलेगा ।