Follow Us:

लग्जरी बसों के इंतजार से मिलेगी राहत, HRTC ने शुरू की कर्टसीकॉल सुविधा

समाचार फर्स्ट |

एचआरटीसी की लग्जरी बसों में सफर करने वाले पर्यटकों और यात्रियों को अब बस के इंतजार में परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए एचआरटीसी ने यात्रियों के लिए कर्टसीकॉल सेवा शुरू की है। इस सेवा के चलते अब लग्जरी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा के समय बस पकड़ने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना होगा।

एचआरटीसी द्वारा स्वयं यात्रियों से संपर्क कर उन्हें स्टेशन से बसों के चलने की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही किस स्टेशन पर कौन सी बस किस समय पर पहुंचेगी इसको लेकर भी उचित जानकारी दी जाएगी।

लग्जरी बसों में सफर करने के लिए टिकट बुक करते समय यात्रियों को अपना फोन नंबर देना होगा। इसके बाद टिकट बुक होते ही सफर के समय से कुछ घंटे पहले स्वयं निगम की ओर से यात्रियों को उन्हें बस प्रस्थान सहित प्रस्थान करने वाले स्टेशन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

निगम के आरएम कुल्लू मंगल चंद मनेपा ने बताया कि लोगों को बसों के बोर्डिंग स्टेशन के बारे में जानकारी नहीं होने से उन्हें दिक्कतें न हो इसके लिए कर्टसी कॉल अभियान चलाया गया है।