Follow Us:

हिमाचल के स्कूलों में जादू शो कराने का आदेश वापस, उपनिदेशक से मांगा स्पष्टीकरण

|

  • हिमाचल के स्कूलों में जादू शो कराने का आदेश वापस, उपनिदेशक से मांगा गया स्पष्टीकरण

  • शो की 30% राशि सीएम राहत कोष में देने के आदेश पर मचा विवाद, शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के निर्देश

  • शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बोले – जादू शो नई बात नहीं, लेकिन ऐसे आदेश जारी करना गलत


Magic Shows in Himachal Schools: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्कूलों में जादू के शो कराने को लेकर जारी किया गया आदेश अब वापस ले लिया गया है। इस मामले में शिक्षा विभाग के उपनिदेशक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

हमीरपुर जिले के प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने सभी स्कूलों को एक आदेश जारी कर निर्देश दिया था कि स्कूलों में जादू के शो कराए जाएं और इन शो की 30 प्रतिशत कमाई मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई जाए। आदेश सामने आने के बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया और शिक्षा मंत्री को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।

शिक्षा मंत्री ने जताई नाराजगी, आदेश वापसी के निर्देश

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि स्कूलों में जादू के शो कराना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस तरह से आदेश जारी करना गलत था। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की चिट्ठी जारी करने का कोई औचित्य नहीं था और उपनिदेशक को तुरंत इसे वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस मामले में संबंधित अधिकारी से जवाब भी मांगा गया है।

आदेश पर उठे सवाल, जांच के आदेश

जादू शो की 30 प्रतिशत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के आदेश को लेकर कई शिक्षाविदों और अभिभावकों ने सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि स्कूलों में शिक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, न कि इस तरह की गतिविधियों को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए। इस विवाद के बाद सरकार ने आदेश को रद्द करने के साथ-साथ मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।