Follow Us:

बैठक के दूसरे दिन आज 5 जिलों के विधायकों ने पेश की बजट प्राथमिकताएं

desk |

वर्ष 2024 के बजट के लिए विधायक प्राथमिकता बैठक आज दूसरे दिन प्रदेश सचिवालय शिमला में जारी रही। विधायक प्राथमिकता बैठक के दूसरे दिन आज सुबह के सत्र मे कांगड़ा ,कुल्लू और किन्नौर जिला के विधायकों ने अपने क्षेत्र की बजट प्राथमिकताएं पेश की जबकि दोपहर बाद शिमला और मंडी के विधायकों ने बैठक में प्राथमिकताएं प्रस्तुत की।

बैठक के बारे मे पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि आज हुई बैठक में विधायक कौन है अपने क्षेत्र की प्राथमिकताओं और विचारों को प्रस्तुत किया है जिनमें से कई विचारों पर सरकार सहमत है और कई अन्य अच्छे विचारों को आने वाले बजट में सम्मिलित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से अवगत होते हैं और उसी के आधार पर वे अपने विचार प्रकट करते हैं जिससे सरकार को बजट योजनाओं को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलता है।

इसी दृष्टि से हर वर्ष बजट से पहले विधायक प्राथमिकता बैठक रखी जाती है जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अपनी प्राथमिकताओं को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करते हैं। वहीं दृष्टि बाधित संघ को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट सत्र से पहले इस तरह के विरोध प्रदर्शन होते ही रहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार दृष्टिबाधित संघ की मांगों के मामले में सभी प्रकार के कायदे कानूनों को देख रहा है. इसके बाद इस पूरे मामले पर सरकार फैसला लेगी।

वहीं बर्फ की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार भारी बर्फबारी के लिए पूरी तरह से तैयार है. सीएम ने कहा कि सरकार हर परिस्थिति के लिए तैयार है और सभी कामना कर रहे हैं कि जल्द प्रदेश में बर्फबारी हो. इस बर्फबारी से किसानों और बागवानों को भी लाभ होगा।