उत्तरकाशी से किन्नौर जिला की तरफ आ रहे एक ट्रैकर सुजॉय डुले की मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया है. शनिवार सुबह चित्तकुल चलकर कल्याण सिंह, नैन सिंह, देवराज, जयेंद्र, प्रदीप, देवेंद्र ने ये जानकारी दी है. पोर्टर सहित 9 ट्रैकर ने 28 अगस्त को लिवाड़ी तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी से खिमलोगा पास होते हुए चित्तकूल के लिए ट्रेकिंग शुरू की थी. खिमलोग पास में रोप रैपलिंग करते हुए सुजॉय डुले के हाथ से रस्सी फिसलने के कारण नीचे गिर गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई व दूसरा ट्रैकर सब्रोता विश्वास को हाथ में चोट लगी है.
सभी ट्रैकर शनिवार सुबह चार ट्रैकर चलकर चित्तकुल डिस्पेंसरी पहुंचे जिन्होंने पूछताछ में बतलाया कि उनके पांच साथी फंसे हुए हैं. इनके पास ट्रेकिंग की अनुमति है. छितकुल में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. बीते वर्ष भी यहां उत्तराखंड से हिमाचल आ रहे ट्रैकर लापता हो गए थे व कुछ को जान भी गंवानी पड़ी थी. किन्नौर की पहाड़ियों पर यह ट्रैक बेहद जोखिम भरा है. जहाँ जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ जाती है.
डीसी किन्नौर अविद् हुसैन ने ये जानकारी दी है उन्होंने बताया की पोर्टर सहित 9 लोग ट्रैकिंग के लिए निकले थे. जिनमें से चार चित्तकुल पहुंचे है. जबकि मृतक सहित पांच के रेस्क्यू के लिए पुलिस सहित ITBP की टीम रविवार सुबह रवाना हो चुकी है. शाम तक फंसे हुए ट्रैकर को रेस्क्यू करने की उम्मीद है.