Follow Us:

हिमाचल में 10 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें मौसम अपडेट

हिमाचल के 10 जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मानसून में अब तक 78 लोगों की मौत और 37 लोग लापता
मंडी में 14 मौतें 28 लोग अभी भी लापता राहत कार्य जारी



हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आज सोमवार के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जिसमें किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर शेष सभी जिले शामिल हैं। विभाग ने आशंका जताई है कि लगातार बारिश के चलते कई जिलों में जल भराव, लैंडस्लाइड, बाढ़ और पेड़ गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। हालांकि, चेतावनी के बीच राजधानी शिमला में सुबह से धूप खिली हुई है और कुछ अन्य क्षेत्रों में भी मौसम फिलहाल साफ बना हुआ है।

कल 8 जुलाई को भी ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा और कांगड़ा जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा जबकि कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में यलो अलर्ट रहेगा। 9 जुलाई को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कमजोर पड़ने की संभावना है और इस दिन पूरे प्रदेश में केवल यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।

मानसून सीजन (20 जून से 6 जुलाई) के दौरान 78 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 1 की लैंडस्लाइड, 8 की फ्लैश फ्लड, 14 की बादल फटने, 8 की डूबने, 1 की आग, 2 की स्नेक बाइट, 4 की बिजली करंट, 8 की ऊंचाई से गिरने और अन्य कारणों से 4 मौतें शामिल हैं। इसके अलावा 28 लोगों ने सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाई है जबकि 37 लोग अब भी लापता हैं।

मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है, जहां 30 जून की रात आई त्रासदी में अब तक 14 लोगों के शव बरामद हुए हैं और 28 लोग अभी तक लापता हैं। भारतीय सेना, एसडीआरएफ और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है। मंडी में 225 घर, 243 गौशालाएं पूरी तरह नष्ट हो गई हैं।

वहीं, रास्ते बह जाने और सड़कों के कट जाने के कारण राशन और राहत सामग्री घर-घर पहुंचाने में भी बड़ी चुनौती आ रही है। सेना के जवान और बचाव दल हर संभव कोशिश कर रहे हैं ताकि प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाई जा सके।