Categories: हिमाचल

नगर निगम, नगर परिषदों और नगर पंचायतों के परिसीमन के आदेश जारी: DC कांगड़ा

<p>डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुये बताया कि राज्य चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम धर्मशाला, नगर परिषद् देहरा, ज्वालामुखी, पालमपुर, नूरपुर, नगरोटा बगवां, कांगड़ा, नगर पंचायत ज्वाली, बैजनाथ-पपरोला के वार्डों के आरक्षण और परिसीमन के आदेश जारी कर दिये गये हैं। हिमाचल प्रदेश नगर निगम चुनाव नियम, 2015 के नियम 6 (1) के तहत इस संबंध में एक नोटिस 06 जुलाई, 2020 को जारी किया गया था, ताकि नगर निगम के वार्डों के परिसीमन के बारे में आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित किए जा सकें। इस संबंध में आपत्तियों और सुझावों को प्रस्तुत करने के लिए दस दिन का समय दिया गया था। इस समयावधि में कोई भी आपत्ति या सुझाव प्राप्त नहीं हुए हैं। इसलिए, हिमाचल प्रदेश नगरपालिका चुनाव नियम, 2015 के नियम 9 में निर्धारित प्रावधान के अनुसार वार्डों के अंतिम परिसीमन का आदेश जारी कर दिये गये हैं।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>परिसीमन आदेश के उपरांत धर्मशाला में वार्डों की सूची इस प्रकार रहेगी।&nbsp;</strong></span></p>

<p>वार्ड नम्बर-1 फरसेटगंज, वार्ड नम्बर-2 भागसूनाग, वार्ड नम्बर-3 मैक्लोडगंज, वार्ड नम्बर-4 कश्मीर हाऊस, वार्ड नम्बर-5 खजांची मोहल्ला, वार्ड नम्बर-6 कोतवाली बाजार, वार्ड नम्बर-7 सचिवालय, वार्ड नम्बर-8 खेल परिसर, वार्ड नम्बर-9 सकोह, वार्ड नम्बर-10 श्याम नगर, वार्ड नम्बर-11 राम नगर, वार्ड नम्बर-12 बडोल, वार्ड नम्बर-13 दाडी, वार्ड नम्बर-14 कंड, वार्ड नम्बर-15 खनियारा, वार्ड नम्बर-16 सिद्वपुर तथा वार्ड नम्बर-17 सिद्धबाडी। नगर परिषद् देहरा में परिसीमन के उपरांत वार्डों की सूची इस प्रकार से रहेगी। वार्ड नम्बर-1 राजगढ़, वार्ड नम्बर-2 अरमपुरी, वार्ड नम्बर-3 हनुमान मंदिर, वार्ड नम्बर-4 गायत्री मंदिर, वार्ड नम्बर-5 डंडेया दा पीपल, वार्ड नम्बर-6 शिव मंदिर तथा वार्ड नम्बर-7 कंजूपीर।&nbsp;</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>ज्वालामुखी नगर परिषद् में वार्ड इस प्रकार से रहेंगे।</strong></span></p>

<p>वार्ड नम्बर-1 देवी तालाब, वार्ड नम्बर-2 अर्जुन नागा, वार्ड नम्बर-3 मालीवाड़ा मोहल्ला, वार्ड नम्बर-4 गीता भवन, वार्ड नम्बर-5 गणेश कालोनी, वार्ड नम्बर-6 अष्टभुजा तथा वार्ड नम्बर-7 इंदिरा कॉलोनी। उपायुक्त ने बताया कि नगर परिषद् पालमपुर में वार्डों की स्थिति इस प्रकार रहेगी। वार्ड नम्बर-1 जंगलात, वार्ड नम्बर-2 विद्यार्थियां, वार्ड नम्बर-3 आर्य समाज, वार्ड नम्बर-4 अस्पताल क्षेत्र, वार्ड नम्बर-5 गांधी पार्क, वार्ड नम्बर-6 सरोवर लेन तथा वार्ड नम्बर-7 ओद्यौगिक क्षेत्र। इसके अलावा नूरपुर नगर परिषद् में वार्ड इस प्रकार से रहेंगे। वार्ड नम्बर-1 चौगान, वार्ड नम्बर-2 अप्पर चौगान, वार्ड नम्बर-3 झरोली, वार्ड नम्बर-4 रामपुरी, वार्ड नम्बर-5 गोलु अथियां, वार्ड नम्बर-6 ककरोला मंडी अतर सिंह, वार्ड नम्बर-7 नियाजपुर जसालटा, वार्ड नम्बर-8 बीटीसी तथा वार्ड नम्बर-9 नियाजपुर पश्चिम।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>नगरोटा बगवां नगर परिषद् में वार्डों की सूची इस प्रकार रहेगी।&nbsp;</strong></span></p>

<p>वार्ड नम्बर-1 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, वार्ड नम्बर-2 दीवान बाग, वार्ड नम्बर-3 नारदा शारदा मंदिर, वार्ड नम्बर-4 रेलवे स्टेशन, वार्ड नम्बर-5 अस्पताल, वार्ड नम्बर-6 सरोत्री तथा वार्ड नम्बर-7 राधा कृष्ण मंदिर। उन्होंने बताया कि कांगड़ा नगर परिषद् में वार्ड इस प्रकार से होंगे। वार्ड नम्बर-1 महात्मा गांधी मेमोरियल लाईब्रेरी, वार्ड नम्बर-2 लाभेश्वर महादेव, वार्ड नम्बर-3 उजाडी महोदव, वार्ड नम्बर-4 गुप्त गंगा, वार्ड नम्बर-5 मिशन, वार्ड नम्बर-6 शक्ति गली, वार्ड नम्बर-7 बज्रेश्वरी माता मंदिर, वार्ड नम्बर-8 आर्य समाज तथा वार्ड नम्बर-9 तहसील।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>नगर पंचायत ज्वाली में वार्ड इस प्रकार से होंगे।</strong></span></p>

<p>वार्ड नम्बर-1 भनेई, वार्ड नम्बर-2 मक्राहन, वार्ड नम्बर-3 लब, वार्ड नम्बर-4 केहरियां(1), वार्ड नम्बर-5 केहरियां(2), वार्ड नम्बर-6 ज्वाली(1), वार्ड नम्बर-7 ज्वाली(2), वार्ड नम्बर-8 ज्वाली(3) तथा वार्ड नम्बर-9 धान। इसी प्रकार नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला में वार्ड इस प्रकार से होंगे। वार्ड नम्बर-1 कस्बा बैजनाथ, वार्ड नम्बर-2 बैजनाथ(1), वार्ड नम्बर-3 बैजनाथ(2), वार्ड नम्बर-4 गिरथोली, वार्ड नम्बर-5 पतेहड़, वार्ड नम्बर-6 उस्तेहड, वार्ड नम्बर-7 कस्बा पपरोला(1), वार्ड नम्बर-8 कस्बा पपरोला(2), वार्ड नम्बर-9 कोठी, वार्ड नम्बर-10 पपरोला और वार्ड नम्बर-11 पपरोला खास।</p>

Samachar First

Recent Posts

स्वच्छ रहेगा घर, नगर व पंचायत तभी तो स्वस्थ रहेगा इंसान: उषा बिरला

  Hamirpur: ग्राम पंचायत दडूही में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा…

22 mins ago

शहीदों को नमन, शहीद स्मारक पर दी गई श्रद्धांजलि

  Mandi: भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी द्वारा सोमवार को मंडी के शहीद स्मारक में 1965…

36 mins ago

आरक्षण पर कुठाराघात, केंद्र सरकार पर प्रेम कौशल का निशाना

  Hamirpur: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि दलित वर्ग…

44 mins ago

मंडी में हिमाचल ग्रामीण बैंक कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, मांगों को लेकर गरजे

  Mandi: हिमाचल ग्रामीण बैंक कर्मचारियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को हिमाचल प्रदेश…

49 mins ago

कांगड़ा बनेगा वल्चर सेफ जोन, गिद्धों के संरक्षण की पहल

Hamirpur: कांगड़ा जिले में गिद्धों के 506 नए घोंसले मिलने के बाद इसे वल्चर सेफ…

60 mins ago

विक्रमादित्य की चेतावनी: कंगना माफी मांगें, वरना मानहानि का सामना करें

  Shimla: मंडी से सांसद कंगना रनौत के बयान पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह पलटवार किया…

4 hours ago