-
अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए दो वर्ष की आयु छूट मिलेगी
-
भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल तैयार होगा
Himachal Job Recruitment: हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए), हमीरपुर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए 2000 से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इनमें पूर्व कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापित पदों के साथ-साथ हाल ही में अधिसूचित नए पद भी शामिल होंगे।
इसके अलावा, पूर्व में अनुमोदित 6 पोस्ट कोड के 660 पदों के परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने आयोग को उन अभ्यर्थियों को दो वर्ष की आयु छूट प्रदान करने का निर्देश दिया, जो विभिन्न कारणों से आवेदन करने से वंचित रह गए थे।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को पारदर्शी और योग्यता आधारित रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पिछली भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में प्रश्न-पत्र लीक होने की घटनाएँ सामने आई थीं, जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ।
प्रदेश सरकार भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और डिजिटल बनाने के लिए 20 मार्च, 2025 तक “वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल” विकसित करने जा रही है। इससे अभ्यर्थियों को बार-बार आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी और भर्ती प्रक्रिया सरल व सुगम बनेगी।
यह रहे उपस्थित
इस बैठक में प्रधान सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव देवेश कुमार, सचिव एम सुधा देवी और राकेश कंवर, तथा डिजिटल टेक्नोलॉजीज एवं गवर्नेंस विशेषज्ञ डॉ. निपुण जिंदल उपस्थित रहे।



