-
हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों के 6000 से अधिक पद भरे, 3100 और पदों की चयन प्रक्रिया शुरू
-
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अभिलाषी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को दी डिग्रियां
-
8950 करोड़ रुपये का बजट शिक्षा क्षेत्र को, 119 प्राचार्य व 484 सहायक प्रोफेसर भी नियुक्त
मंडी, विपलव सकलानी: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में 6000 से अधिक शिक्षकों के पद भरे हैं और शीघ्र ही 3100 और पदों की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। उन्होंने यह जानकारी अभिलाषी विश्वविद्यालय, चैलचौक के छठे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दी, जहां उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को डिग्रियां और सम्मान भी प्रदान किए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को लेकर प्रतिबद्ध है और आर्थिक चुनौतियों के बावजूद इस वित्तीय वर्ष में लगभग 8950 करोड़ रुपये का बजट शिक्षा विभाग को आवंटित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि लंबे समय से रिक्त पड़े 119 प्राचार्य पद और 484 सहायक प्रोफेसर पद भरे गए हैं।
इससे पहले रोहित ठाकुर ने राजकीय महाविद्यालय बासा और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड का दौरा किया और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शैक्षणिक अधोसंरचना को मजबूत करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण वातावरण तैयार करने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री ने अभिलाषी विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संस्थान ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के नवाचारयुक्त प्रयासों से छात्र न केवल स्वावलंबन की दिशा में बढ़ रहे हैं, बल्कि प्रदेश के समग्र विकास में भी सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहने, समय का सदुपयोग करने और स्मार्ट वर्क के साथ मेहनत करने का संदेश दिया। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. आर.के. अभिलाषी ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल, प्रति कुलाधिपति डॉ. एल.के. अभिलाषी, एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।