Follow Us:

बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी, सिंधु जल संधि को लेकर दी चेतावनी

➤ पाकिस्तान की ओर से भारत को युद्ध और परमाणु हमले की धमकी
➤ बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल संधि में बदलाव को सभ्यता पर हमला बताया
➤ भारत ने चेतावनी दी कि परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा


इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की आक्रामक बयानबाजी और परमाणु हमले की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान का रुख और सख्त होता दिख रहा है। ताज़ा घटनाक्रम में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को खुलेआम चेतावनी दे डाली है।

बिलावल भुट्टो ने सिंध सरकार के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में कहा कि अगर भारत सिंधु जल संधि में किसी तरह का बदलाव करता है, तो इसे पाकिस्तान की सभ्यता और संस्कृति पर सीधा हमला माना जाएगा, जिसकी भारी कीमत भारत को चुकानी होगी। उन्होंने भारत पर आक्रामक जल नीति अपनाने का आरोप लगाया और दावा किया कि पाकिस्तान युद्ध की स्थिति में भारत से अपने सभी छह नदियों का पानी वापस ले सकता है।

इससे पहले, जनरल मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए आधी दुनिया तबाह करने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान की ओर जल प्रवाह को बाधित किया, तो इस्लामाबाद भारतीय बुनियादी ढांचे को नष्ट कर देगा। मुनीर का दावा था, “हम एक परमाणु राष्ट्र हैं, और अगर हमें लगता है कि हम खत्म होने जा रहे हैं, तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी तबाह कर देंगे।”

भारत ने इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए सख्त जवाब दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान की यह आदत हो गई है कि वह परमाणु हथियारों का नाम लेकर ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है, लेकिन भारत किसी भी स्थिति में राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा। उन्होंने पाकिस्तान की परमाणु कमान की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए, खासकर ऐसे देश में जहां सेना का आतंकवादी संगठनों से गहरा संबंध हो।

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की सेना जब भी अमेरिका से समर्थन महसूस करती है, तो वह अपने असली आक्रामक चेहरे के साथ सामने आ जाती है, जो वहां के कमजोर लोकतंत्र और सेना की हुकूमत का सबूत है। भारत के कड़े रुख के बाद पाकिस्तान ने पलटकर कहा कि भारत का बयान तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है।