Follow Us:

Video: पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार सना यूसुफ की इस्लामाबाद में गोली मारकर हत्या

  • 17 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की इस्लामाबाद में घर के अंदर गोली मारकर हत्या

  • सना के जन्मदिन पर आया था संदिग्ध शख्स, दो गोलियां मारकर हुआ फरार

  • पुलिस ऑनर किलिंग सहित सभी संभावित एंगल से जांच में जुटी, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं



Sana Yousuf Murder: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के जी-13 सेक्टर में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। महज 17 वर्षीय सना, जो मूल रूप से चित्राल की रहने वाली थीं, सोशल मीडिया पर अपनी कॉमेडी, कल्चरल अवेयरनेस और एजुकेशनल कंटेंट के चलते खासा लोकप्रिय थीं।

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, सना के जन्मदिन पर एक व्यक्ति रिश्तेदार बनकर उनके घर में दाखिल हुआ। पहले उसने घर के बाहर सना से बात की और फिर अंदर आकर करीब से दो गोलियां दाग दीं, जिससे सना की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के तुरंत बाद सना को PIMS अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार H-8 कब्रिस्तान में किया गया। इस मामले में सना की मां फरजाना यूसुफ ने एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि वह हत्यारे को पहचान सकती हैं अगर वह सामने आता है।

सना के टिकटॉक पर 7.25 लाख और इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख फॉलोअर्स हैं। लोग उनकी तुलना मशहूर अदाकारा हानिया आमिर से करते थे।

पुलिस ने बताया कि अभी तक हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है लेकिन ऑनर किलिंग, निजी रंजिश या आपसी विवाद जैसे सभी एंगल से जांच की जा रही है। CCTV फुटेज और फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

घटना के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर है। कई लोगों ने पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा और ऑनर किलिंग के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है, वहीं कुछ कट्टरपंथी तत्वों ने हत्या को उचित ठहराने की कोशिश भी की है।

इस मामले की तुलना हीरा अनवर नाम की 15 वर्षीय सोशल मीडिया यूजर की हत्या से भी की जा रही है, जिसे जनवरी 2025 में उसके पिता और मामा ने ऑनर किलिंग के तहत गोली मार दी थी।

सना की हत्या की घटना ने एक बार फिर कंदील बलोच हत्याकांड (2016) की यादें ताजा कर दी हैं, जिसमें पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार को घर में गला घोंटकर मार दिया गया था