Follow Us:

मांगों को लेकर पंचायत चौकीदारों ने किया सरकार का घेराव

पीं. चंद |

पंचायत चौकीदार यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने आज सचिवालय शिमला पहुंच सरकार का घेराव किया है। पंचायत चौकीदार ने प्रदेश सरकार द्वारा लगातार की जा रही अनदेखी के चलते सरकार का कड़ा विरोध किया है। पंचायत चौकीदार यूनियन के प्रधान कुलदीप चंद  ने बताया कि वर्तमान सरकार में उनकी एक भी मांग पूरी नहीं हो पाई है। जिससे चौकीदार वर्ग में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है।

यूनियन के माध्यम से पंचायत चौकीदार 15 वर्ष से अधिक समय का सेवाकाल पूरा कर चुके पंचायत चौकीदारों को नियमित किए जाने के साथ कई मांगों को प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया  गया। लेकिन, सरकार द्वारा चौकीदारों की एक भी मांग पूरी नहीं की गई। चौकीदारों के लिए नीति बनाएं जाने को लेकर यूनियन मुख्यमंत्री से भी मिली लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है। हिमाचल प्रदेश में 3226 पंचायत चौकीदार मात्र 2500 के मानदेय पर कार्य कर रहे हैं।