Follow Us:

पंचायती राज विभाग में चिट्टे के मामलों में फंसे 5 अधिकारी-कर्मचारी बर्खास्त: मंत्री अनिरुद्ध सिंह

➤ चिट्टे के मामलों में फंसे 5 अधिकारी-कर्मचारी बर्खास्त, केस कोर्ट में
➤ मनरेगा बजट में कटौती पर चिंता, योजना समाप्त होने की आशंका जताई
➤ पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त, जल्द नया नोटिफिकेशन


पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि विभाग में चिट्टे के मामलों में संलिप्त पाए गए पांच अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इन मामलों की सुनवाई कोर्ट में लंबित है।

मंत्री ने केंद्र के आगामी बजट से उम्मीद जताते हुए कहा कि पिछले वर्ष मनरेगा की लगभग 14,000 करोड़ रुपये की राशि कम हुई थी। इस बार योजना के भविष्य को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि चिट्टे के कारोबार में शामिल व्यक्ति ही चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। अन्य प्रतिनिधियों पर इसका प्रभाव नहीं होगा।

साथ ही बताया कि पंचायती राज प्रतिनिधियों का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद नए नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे।