हिमाचल

पंचरूखी का रहने वाला है जहरीली शराब कांड का सरगना, SIT को मिली बड़ी कामयाबी

मंडी जिला की सुंदरनगर तहसील में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) को बड़ी कामयाबी मिली है। एसआईटी ने जहरीली शराब बनाने वाले सरगना को गिरफ्तार किया है। वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हमीरपुर में नकली शराब की फैक्टरी चला रहा था। सरगना की पहचान गौरव मिन्हास उर्फ गोरू निवासी पंचरूखी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

एसआईटी ने उसे हरियाणा के जीरकपुर में धर दबोचा। गौरव अपने साथी प्रवीण ठाकुर की मिलीभगत से हमीरपुर में शराब की अवैध बोटलिंग यूनिट चला रहा था। प्रवीण ठाकुर हमीरपुर का ही रहने वाला है। इस यूनिट में बोतलों को तैयार करने और पैकिंग के लिए कच्चा माल अलग-अीलग राज्यों से लाया जाता था। दिल्ली का सागर सैनी जहां अवैध शराब फैक्टरी के लिए स्पिरिट व ड्रम सप्लाई करता था।

वहीं जम्मू-कश्मीर के सांबा निवासी एके त्रिपाठी ने जहरीली शराब का फार्मुला तैयार किया था। सरगना के कब्जे से अहम डायरियां, कुछ मात्रा में शराब और नकदी बरामद हुई है। इस मामले के एक फरार आरोपी नरेंद्र उर्फ कालू निवासी ग्राम मलोह की गिरफतारी के बाद एसआईटी के पास अहम सुराग मिले और सरगना व उसके साथियों को पकड़ने का जाल बिछाया गया। दरअसल पूछताछ में नरेंद्र ने सरगना गौरव का राज खोला था।

एसआईटी ने खुलासा किया कि यूपी के रहने वाले दो शख्स हमीरपुर में अवैध शराब की फैक्टरी का संचालन करते थे। फैक्टरी में हमीरपुर के एक कबाड़ी से खाली बोतलें मंगवाई जाती थीं। इसके अलावा बक्से और कार्टन सहित अन्य पैकिंग सामान परवाणु से आता था। अंबाला के सागर सैनी ने स्पिरिट के 25 ड्रमों की सप्लाई की थी। फैक्टरी में स्टिकर्स को एक ग्राफिक डिजाइनर से डिजाइन करवाया गया था। बॉटलिंग संयंत्र के उपकरण चंडीगढ़ से खरीदे गए थे।

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि एसआईटी ने बेहतरीन कार्य करते हुए 72 घंटों में इस तरह के संगठित गिरोह को बेनकाब किया है। इसके लिए उन्होंने एसआईटी के सदस्यों को बधाई दी। गौरतलब है कि सुंदरनगर में जहरीली शराब पीने से बीते दो दिन में सात लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार और प्रशासन ने मृतकों के परिवार को आठ-आठ लाख रुपये मुआवजा देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 50-50 हजार रुपये मौके पर फौरी राहत प्रदान की गई है।

Samachar First

Recent Posts

संजौली मस्जिद विवाद : चार अलग-अलग मामलों में 185 आरोपी बनाए,एफआईआर में भाजपा के राज्य कोषाध्यक्ष, विहिप के प्रांत मंत्री भी नामजद

  समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क Shimla: संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में प्रदर्शन करने…

2 hours ago

खुला नौकरियों का पिटारा: नगरोटा में ही 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य: बाली

 सिटी ग्रुप ने आयोजित किया रोजगार मेला, 300 का हुआ चयन 35 कंपनियों ने लिया…

6 hours ago

हमीरपुर में गणेश विसर्जन की धूम

  Hamirpur: गणेश महोत्सव के आयोजन के दौरान अंतिम दिन गणेश मूर्ति के विसर्जन से…

7 hours ago

उचित पोषण के लिए दैनिक आहार में विविधता जरूरी: सीडीपीओ

  Hamirpur:महिला एवं बाल विकास विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य पर सोमवार को…

7 hours ago

हमीरपुर में सदस्यता अभियान पकड़ेगा रफतार, कश्‍यप ने ली बैठक

  Hamirpur: भारतीय जनता पार्टी का देश भर में चला सदस्यता अभियान हिमाचल में भी…

7 hours ago

रंगस स्कूल के विद्यार्थियों को समझाए मौलिक कर्तव्य

  Hamirpur:जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य…

7 hours ago