Follow Us:

पांवटा साहिब: डीएसपी सोम दत्त ने ट्रैफिक नियमों पर कसा शिकंजा, नशा तस्करों की भी खैर नहीं

रोबिन शर्मा |

जिला सिरमौर के नए डीएसपी सोम दत्त ने पांवटा में आते ही ट्रैफिक नियमों पर काफी शिकंजा कस लिया है। कुछ ही दिनों में पांवटा साहिब के यातायात पर काफी सुधार नजर आ रहा है। अब सोमदत्त ने नशा तस्करों पर भी शिकंजा कसने के लिए अपनी टीम गठित कर दी है जल्द ही पांवटा साहिब के आसपास के क्षेत्रों में नशा बेचने वाले और पांवटा में नशा सप्लाई करने वालों पर लगाम लगाई जाएगी। पांवटा साहिब में हर रोज चोरी, चेन स्नैचिंग और मोबाइल सर्चिंग की वारदातें इस नशे के कारण आ रही है। नशा युवाओं की पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है पांवटा का अधिकतर युवा नशे की चपेट में आ रहा है।

क्या कहा नए डीएसपी ने

गुरु की नगरी पांवटा साहिब को फिर से शांतिप्रिय नगरी बनाने के लिए प्रयास करेंगे। सोमदत्त डीएसपी ने जनता से खुद आग्रह किया है कि कोई भी नशा बेचते और सप्लाई करते नजर आए तो जल्द ही पुलिस को सूचित करें। पुलिस सभी नशा तस्करों पर शिकंजा कसने का पूरा प्रयास करेगी। बाहरी देश से जो स्थाई नशा हो रहा है उस पर भी लगाम लगाने की पूरी कोशिश की जाएगी।