विश्व प्रसिद्ध बंदला पैराग्लाइडिंग से शनिवार को पहली उड़ान भरी गई। स्थानीय पायलट अजय ठाकुर ने पहली उड़ान भरी। साइट से शीघ्र ही व्यावसायिक उड़ानें भी शुरू होंगी। कहलूर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने ऑप्रेटरशिप के लिए आवेदन किया है.
जिसकी औपचारिकताएं शीघ्र ही पूरी की जाएंगी। पायलट ने बंदला की खूबसूरत वादियों से उड़ान भरी और लुहणू मैदान में लैंडिंग की। विशेष बात यह है कि इस बार साइट से व्यावसायिक उड़ानों को भी हरी झंडी मिली है। यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इसके चलते पर्यटक भी यहां से उड़ानों का लुत्फ उठा सकते हैं। व्यावसायिक उड़ानें केवल टेंडम पायलट ही कर सकते हैं। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सन्नी ने बताया कि उनके पास चार से पांच टेंडम पायलट हैं।
लाइसेंस और ऑप्रेटरशिप के लिए एसोसिएशन की ओर से आवेदन किया गया है। यदि ऑप्रेटरशिप मिल जाती है तो बाहर के पायलट को बुलाकर भी पर्यटकों को यहां से उड़ानों का लाभ मिल सकता है। इससे पर्यटन के साथ स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा।
वहीं, लाइसेंस मिलने पर यहां के पायलट भी टेंडम उड़ान कर सकेंगे। बीड़ बिलिंग में पहले दिन 25 से अधिक पायलटों ने भरी उड़ान बीड़ बिलिंग में शनिवार को टेंडम उड़ानों का दौर शुरू हुआ। पहले दिन 25 से अधिक पायलटों ने उड़ान भरी।
टेंडम उड़ानें शुरू होने से बीड़ के पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा। टेंडम उड़ान के 2500 रुपये लिए जाते हैं। इसके अलावा पैराग्लाइडिंग वीडियो शूट करवाने पर अलग से 500 रुपए वसूल किए जाते हैं। अक्तूबर में पैराग्लाइडिंग क्रॉस कंट्री प्री वर्ल्ड कप यहां प्रस्तावित है। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं।