Follow Us:

निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा, RTI एक्ट लागू करने की उठाई मांग

पी. चंद, शिमला |

छात्र अभिभावक मंच का निजी स्कूलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब मंच ने निजी स्कूलों के बाहर मोर्चा खोल दिया है।छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों में की जा रही फीस वृद्धि के खिलाफ किये जा रहे आंदोलन को तेज कर दिया है। मंच ने आज चेप्सली स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर स्कूल प्रबंधन से फीसें कम करने की मांग की है।

मंच का साफ कहना है कि आंदोलन के बाद कुछ स्कूलों ने फीसें कम की है जब ये स्कूल फीसें कम कर सकते हैं तो बाकी निजी स्कूल क्यों फीस कम नहीं कर सकते।

छात्र अभिभावक मंच की सह संयोजक बिंदु जोशी ने कहा है कि मंच ने प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री से भी निजी स्कूलों की लूट को बंद करने के लिए एक कानून बनाने की मांग की गई है। जिस पर पर मंत्री ने आश्वासन दिया है।अभिभावक मंच पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से निजी स्कूलों की लूट के खिलाफ आंदोलन कर रहा है और अगर निजी स्कूलों ने अब भी लूट को बंद नहीं किया तो मंच उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा। निजी स्कूल पिकनिक टूअर के बहाने अभिभावकों से खुली लूट कर रहे हैं, जिससे अभिभावकों को स्कूल में बच्चे पढ़ाने मुश्किल हो गए हैं।