Categories: हिमाचल

परमार ने घराणा में किया उठाऊ सिंचाई योजना और स्वास्थ्य उपकेंद्र का लोकार्पण

<p>स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने सुलाह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत घराणा में एक करोड़ 48 लाख की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना घराणा तमलोह, 25 लाख रुपये की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र और 5 लाख की लागत से बने महिला मंडल भवन घराणा का लोकार्पण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सिंचाई योजना इस क्षेत्र के किसानों की सालों पुरानी मांग थी, जिसे उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल में शुरू करवाया था। इस योजना से घराना खास, तमलोह, धनु और दुनई गांव के 55 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा शुरू होगी। इस क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता को बढ़ाने के 10 लाख से ओवर हेड टैंक बनाया गया है।</p>

<p>उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं को ओर सुदृढ़ करने के लिये नया स्वास्थ्य भवन निर्मित किया गया है। उप स्वास्थ्य केंद्र घराणा में बड़ी बीमारी के इलाज के लिये टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की गयी है। उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं को नए महिला मंडल भवन की बधाई दी। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराणा के वार्षिक उत्सव में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बच्चों, अध्यापकों और अभिवावकों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी। किसी भी संस्थान में आयोजित वार्षिक समारोह उस संस्थान का मूल्यांकन का समय होता है जिससे छात्रों में एक दूसरे से आगे बढ़ने भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित करें।</p>

<p>उन्होंने लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराणा के भवन के कार्य को 15 दिनों के भीतर आरंभ करने के आदेश दिए। उन्होंने धर्मशाला से सुलाह हलके&nbsp; के चंगर क्षेत्र के गांवों को जोड़ने के लिए एक नई बस सेवा शुरू करने की घोषणा&nbsp; की। स्कूल में बाउंड्री वॉल और शौचालय निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया और जल्द ही पशु औषधालय घराणा का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा और इसपर लगभग 20 लाख रुपये खर्चा होगा। उन्होंने विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही डगेरा, तमलोह, साई भ्रान्ता के लिये भी बस सेवा शुरू की जाएगी।</p>

Samachar First

Recent Posts

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

8 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 1910 मतदान केंद्र होंगे स्थापित: डीसी

धर्मशाला, 18 मई: रिर्टनिंग आफिसर कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि…

8 hours ago

विवि के क्षेत्रीय केंद्र में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

धर्मशाला, 18 मई: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में लोकसभा तथा विस उपचुनाव में…

8 hours ago

आगामी चुनावों में 5711969 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग: मनीष गर्ग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित…

8 hours ago

20 मई को टंग और बरवाला फीडर के अंतर्गत बिजली बंद

धर्मशाला, 18 मई: सहायत अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर कर्मचंद भारती ने बताया कि 20 मई…

8 hours ago

ये जग्गी का नहीं, धर्मशाला की जनता का चुनाव, सरकार करेगी रुके हुए काम: बाली

कांग्रेस सरकार के साथ चलेगी धर्मशाला की जनता, जग्गी को MLA बनवाकर बढ़ेगा विकास का…

9 hours ago