Follow Us:

शिमला में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया ‘ईद-उल-फितर’ का त्यौहार

पी.चंद |

देशभर में आज धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। ईद के साथ ही अल्लाह की बरकत का महीना रमजान खत्म हो जाता है। भारत में ईद आज मनाई जा रही है। भारत के सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर आज सुबह ईद की नमाज पढ़ी गई। ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है। आज के दिन घरों में सेवईयां या फिर खीर समेत कई बेहतरीन पकवान पकाते हैं और एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक देते हैं। शिमला में भी ईद पर मस्जिदों में ख़ूब रौनक रही।

शिमला की मस्जिदों में भी ईद उल फितर धूमधाम से मनाई गई। मिडल बाजार स्थित मस्जिद में मुस्लिम लोगों ने नमाज पढ़ी ओर गले लगाकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी गई। मस्जिद के इमाम मुहम्मद इस्लाम ने बताया कि कोविड के बाद धूम धाम से ईद का त्योहार मनाया गया है। रोजे रखने के बाद ईद का त्याहोर मनाया जाता है। इस दिन अल्लाह की इबादत कर किए गुनाहों के लिए माफी मांगी जाती है। इस दिन मीठी सवैया बनाई जाती है ताकि हमारे रिश्तों में भी सौहार्द और मिठास बनी रहे।