हिमाचल

भाजपा चुनावी रथ से प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के फोटो हुए गायब

भाजपा द्वारा प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को लांच की गई एलईडी रथ यात्रा को लेकर हमीरपुर में गांधी चौक पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की मौजूदगी में इस रथ यात्रा को रवाना किया. लेकिन हैरानी इस बात की हुई की जिस व्यक्ति ने इन रथों को रवाना किया उसके ही फोटो इसके ऊपर नहीं लगे थे.

इसे लेकर जहां कार्यकर्ताओं में रोष था. वहीं, इसे बड़े नेता की अनदेखी भी करा दे रहे थे. सुरेश कश्यप से भी जब इस बाबत पूछा गया तो वह भी बात को टालमटोल कर गए. एक भी गाड़ी पर पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो ना होने की टिस वहां कार्यकर्ताओं में साफ देखने को मिल रही थी.

प्रदेश भाजपा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए हाईटेक तरीके से एलईडी रथ यात्रा प्रदेश भर में शनिवार से शुरू की गई.

इस रथ यात्रा का मकसद केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव में आम लोगों तक पहुंचाना और इससे पार्टी के पक्ष में एक माहौल बनाना है. 4 संसदीय क्षेत्रों से इसे एक साथ लांच करने का कार्यक्रम रखा गया था.

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 17 रथों को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की मौजूदगी में रवाना किया. लेकिन हैरानी की बात है कि दो बार मुख्यमंत्री रह चुके जिस व्यक्ति द्वारा इस रथयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया उसके ही फोटो रथों पर से गायब थे.

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का भी फोटो उन पर नहीं था. धूमल का इस संसदीय क्षेत्र पर पिछले दो दशकों से दबदबा हो रहा है. लेकिन प्रचार गाड़ियों पर पहले ही चरण में उनके इस ढंग से फोटो गायब होना कई सवाल पार्टी के बीच भी खड़े कर रहा है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के थी फोटो इन पर नहीं थे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप से जब पूर्व मुख्यमंत्री के फोटो रथों पर ना होने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि अभी तक उन्होंने इन रथों को नहीं देखा है.

जबकि वह 2 घंटों तक इस कार्यक्रम में रहे और बकायदा उन्होंने हरी झंडी भी इन रथों को दिखाए. उनका कहना था कि इन रथों पर किस तरह के फोटो लगने हैं यह केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है और उसके मुताबिक ही प्रचार सामग्री बनाई गई है.

Kritika

Recent Posts

जनता पेयजल को तरसती रही, राजेंद्र राणा सरकार गिराने की साजिश रचते रहे

-मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राणा की गृह पंचायत की पेयजल समस्या सुलझाई -कैप्टन रणजीत सिंह…

59 mins ago

सुजानपुर में भाजपा को कुनबा संभालना हो रहा मुश्किल

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों में आस्था जता रहे भाजपाई  मतदान की तारीख…

1 hour ago

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य नोडल अधिकारियों के साथ की मीटिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने आज यहां सभी राज्य नोडल अधिकारियों को चुनाव व्यय…

1 hour ago

संसदीय क्षेत्रों में 3 और विस उप-चुनावों के लिए 4 नामांकनों की वापसी

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि आगामी लोकसभा तथा विधानसभा…

2 hours ago

मुल्थान जैसे घटनाएं रोकने को गंभीर प्रयास करे प्रदेश सरकार, जांच हो: आनंद शर्मा

धर्मशाला(कांगड़ा), 17 मई: जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र मुल्थान में एक पनबिजली परियोजना की टनल…

17 hours ago

जनसेवा नहीं, धन सेवा के लिए राजनीति कर रहे राजेंद्र राणा: मुख्यमंत्री

सुजानपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा…

17 hours ago